Frequently Ask Questions (FAQ)

सुर विद्या क्या है ?

सुर विद्या एक अंतर्राष्ट्रीय भजन गायन प्रतियोगिता है, जिसमें विश्वभर से कोई भी नागरिक 18 साल की आयु से 70 वर्षीय आयु तक भाग ले सकता है |


इस प्रतियोगिता में कौन कौन भाग ले सकता है?

इस प्रतियोगिता में केवल जैन धर्म के लोग भाग ले सकते हैं

इसमें भाग लेने के लिए कितनी आयु होना आवश्यक है?

18 साल से 70 साल तक की उम्र के लोग इसमें भाग ले सकते हैं

कितने दिनों तक चलेगा सुर विद्या ?

सुर विद्या कार्यक्रम जिनवाणी चैनल पर लगातार 3 माह तक प्रसारित होगा, जो सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को रात्रि 9-10 बजे तक प्रसारित होगा, इसका पुन: प्रसारण सप्ताह के रविवार से गुरूवार को दिन में प्रसारित किया जाएगा

कुल कितने राउंड्स होंगे?

6 राउंड्स होंगे

  1. स्क्रीनिंग- अंगिनत प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें से 180 प्रतिभागी चुने जाएंगे

  2. ऑडीशन्स- ऑडीशन्स के लिए 180 में से 24 स्वर साधकों को चुना जाएगा

  3. नॉक आउट राउंड- नॉक आउट राउंड के लिए 24 में से 12 प्रतिभागी चुने जाएंगे 

  4. क्वार्टर फाइनल- 12 प्रतिभागियों में से 06 प्रतिभागी चुनकर सेमी फाइनल में जाएंगे

  5. सेमी फाइनल- सेमी फाइनल राउंड में 06 प्रतिभागियों में से 03 फाइनल के लिए चुने जाएंगे 

  6. ग्रेंड फाइनल- इन 03 चुने गए प्रतिभागियों में से 01 विजेता होगा

इसमें कितने एपिसोड होंगे ?

 24 एपिसोड निर्धारित किए गए हैं

विजेता को क्या मिलेगा ?

विजेता को एक सर्प्राइज़, एक कार, ट्रोफी, सर्टिफिकेट, और गिफ्ट हैम्पर मिलेंगे

कुल कितने विजेता होंगे ?

सिर्फ एक विजेता होगा, 2 रनर अप होंगे, फस्ट और सेकेंड

रनर अप को क्या मिलेगा ?

पहले रनर अप को बाइक *, ट्रोफी और सर्टिफिकेट और दूसरे रनर अप को आई-पैड* ट्रोफी और सर्टिफिकेट मिलेगा

शो के जज कौन होंगे?

शो के जज संगीत के शिक्षक, कोई सेलेब्रिटी, ज्यूरी मेम्बर, और जनता भी हो सकती है

रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो ऑडियो विडियो भेजना है उसमें क्या गाना है?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो विडियो आप भेजेंगे उसमें आपको जैन भजन ही गाने होंगे लेकिन कोशिश ज़्यादा से ज़्यादा करें कि वो भजन भी आचार्य विद्या सागर जी महाराज को समर्पित हों, क्योंकि सुर विद्या कार्यक्रम आचार्य श्री के चरणों में समर्पित कार्यक्रम है

एपिसोड में क्या गाना होगा?

नॉक आउट राउंड से हर एक प्रतिभागी को आचार्य विद्यासागर जी महाराज को समर्पित भजन ही गाने होंगे

क्या अपने साथ किसी को ला सकते हैं?

आप अपने साथ परिवार के किसी भी सदस्य को लाने के लिए स्वतंत्र है, परन्तु उनके समस्त खर्चों का निर्वहन आपको स्वयं करना होगा

बीच में से जाना चाहे कुछ वक्त के लिए तो जा सकते हैं?

आप कार्यक्रम से यदि किसी विशेष परिस्तिथि में जाना चाहते है तो आप जा सकते हैं, लेकिन आपका रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय हो जाएगा, और फिर आप कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाऐंगे

किस चैनल पर दिखाया जाएगा?

सिर्फ जिनवाणी चैनल पर दिखाया जाएगा

इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सुर विद्या में भाग लेने के लिए वेबसाइट www.survidhya.com पर जाकर रजिस्टर करने के लिए दिए गए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें, और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर अपनी आवाज़ में गाये भजन का बिना किसी भी प्रकार का म्यूज़िक लगाए अधिकतम 2 मिनट का ऑडियो विडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करें , और हमारे  व्हाट्सप्प नंबर 07500077777 पर भी अपनी वीडियो भेज कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |

क्या रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई फीस भरनी है?

रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है, यह कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क है, यदि आपसे कोई व्यक्ति सुर विद्या से संबंधित रूपयों की मांग करे तो तुरंत कस्टमर केयर नम्बर पर इसकी सूचना दें

कैसे विडियो भेज सकते हैं? सिर्फ www.jinvanichannel.com और www.survidhya.com पर अपलोड किया गया विडियो ही मान्य होगा और नंबर और हमारे  व्हाट्सप्प नंबर 07500077777 पर भी अपनी वीडियो भेज कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

क्या वेबसाइट के अलावा भी कहीं विडियो भेज सकते हैं ?

वेबसाइट और व्हाट्सप्प के नंबर 07500077777 के अलावा विडियो नहीं भेज सकते, यदि भेजते है तो विडियो मान्य नहीं होगा

सुर विद्या की अधिक जानकारी के लिए किस नम्बर पर बात कर सकते हैं ?

0562-4036622 और 7500077777

सुर विद्या कहां शूट किया जाएगा?

सुर विद्या आगरा में जिनवाणी चैनल के स्टूडियो में शूट किया जाएगा

क्या ऑडीशन के लिए बुलाये गए 180 प्रतिभागियों को आने-जाने के लिए कोई धनराशि दी जाएगी?

ऑडीशन के लिए आने-जाने के लिए कोई धनराशि नहीं दी जाएगी

क्या ऑडीशन के लिए आये 180 प्रतिभागियों को रहने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी?

ऑडीशन देने आये प्रतिभागियों को रहने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी

नॉक आउट राउंड के लिए चुने गये 24 लोगों को आने-जाने के लिए क्या व्यवस्था होगी?

नॉक राउट राउंड के लिए आने वाले प्रतिभागियों के आने और जाने का खर्च कम्पनी वहन करेगी

नॉक आउट राउंड में चयनित प्रतिभागियों को रहने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी?

नॉक आउट राउंड के लिए चयनित सभी प्रतिभागियों को रहने और खाने की व्यवस्था कम्पनी द्वारा दी जाएगी

जितने दिन सुर विद्या की शूटिंग चलेगी उतने दिन रहने और खाने की व्यवस्था दी जाएगी?

शूटिंग शुरू होने से आपके प्रतियोगिता में बने रहने तक खाने और रहने की व्यवस्था दी जाएगी

शूटिंग कितने घंटों की होगी?

4-5 घंटों की प्रतिदिन

शो में क्या पहनना होगा?

शो में पुरूषों और महिलाओं को ट्रेडिशनल ड्रेस  पहनना अनिवार्य है

क्या एपिसोड में पहने जाने वाले कपड़े आप देंगे?

कपड़े खुद लाने होंगे, जिसमें किसी भी तरह का हरा रंग नहीं होना चाहिए, प्रति एपिसोड पुरूषों के पास 5 ट्रेडिशनल ड्रेस  और महिलाओं के पास कम से कम 5 ट्रेडिशनल ड्रेस  होनी चाहिए

भजन जो गाने होंगे वो आप देंगे या खुद लाने है?

आप कोई भी जैन भजन ला सकते हैं जो आचार्य श्री को समर्पित हों, हालांकि चैनल द्वारा भी कुछ भजन मुहैया कराये जाएंगे

क्या आचार्य श्री पर ही भजन गाने है?

आप कोई भी जैन भजन ला सकते हैं, लेकिन आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को समर्पित भजनों को प्राथमिकता दी जाएगी

कितने लोगों को ऑडिशन के लिए चुनेंगे?

180 लोगों को ऑडीशन के लिए चुना जाएगा

कितने लोगों में से विजेता चुना जाएगा?

3 लोगों में से विजेता चुना जाएगा

कार्यक्रम में हरा रंग क्यों नहीं पहन सकते हैं?

कार्यक्रम को शूट करने के लिए हाईटैक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, वो मशीने हरा रंग सपोर्ट नहीं करती, इसलिए अगर आप हरा रंग पहनते है तो आप शूटिंग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे